नाबालिग से छेड़छाड़ कर रहे आरोपी की पिटाई ...
भिण्ड में नाबालिग से छेड़छाड़ कर रहे आरोपी की पिटाई और फिर आरोपी द्वारा नाबालिग लड़की के पैर छुए जाने की घटना सामने आई है।हालांकि संबंधित वीडियो में केवल पुलिस प्रसाद स्वरुप द्वारा डंडा मरते हुए दिखाई दे रही है।जबकि देवी के पैर (पीड़ित)छूने की घटना पूरी कैद हुई है।आए दिन महिलाओं के साथ हो रही छेड़खानी की घटनाओं के बीच आरटीओ प्रहरी ने सजगता दिखाकर नाबालिग छात्रा से छेड़खानी करने वाले आरोपी मंजनू की धुनाई कर दी।
दरअसल एनएच 92 पर आरटीओ चैक पोस्ट के पास से ट्यूशन से वापस लौट रही एक नाबालिग छात्रा के साथ रास्ते में जा रहे युवक ने छेड़छाड़ कर दी। अचानक हुई इस छेड़छाड़ के बाद नाबालिग छात्रा ने आरटीओ चैक पोस्ट पर खड़े प्रहरी से इसकी शिकायत की तो होमगार्ड जवान ने मनचले को पकड़ लिया और मंजनू की जमकर धुनाई कर दी। इस दौरान आरटीओ प्रहरी ने आरोपी युवक से सार्वजानिक रूप से छात्रा के पैर छू कर माफी मंगवाई और आगे इस प्रकार की छेड़खानी न करने की हिदायत दी।छात्रा की बातों से साफ लग रहा है कि यह मनचला पहले भी छात्रा से छेड़छाड़ कर चुका है और तब भी छात्रा ने उसे हिदायत दी थी। इसी प्रकार की हिम्मत और सजगता सभी लड़कियां दिखाएं तो निश्चित ही मनचलों में डर पैदा होगा और इस प्रकार की छेड़छाड़ की घटनाओं पर अंकुश लगेगा।