Total Visitors : 6 0 2 6 9 1 7

एसटीएफ आगरा ने पकड़ा 660 किलो गांजा जिसकी कीमत 60 लाख से अधिक ...

इटावा में एसटीएफ की टीम ने मादक पदार्थों के तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक गिरोह का न सिर्फ पर्दाफाश किया है बल्कि गिरोह के कई लोगों को गिरफ्तार भी किया। पकड़ा गया 660 किलो गांजा उड़ीसा से तस्करी करके यहां लाया गया था और यहां इसे दोगुने दाम पर फुटकर तस्करों को बेचा जाता। पुलिस ने 45 हजार रुपए नगद व नौ मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, एसटीएफ आगरा यूनिट को अन्तर्राज्यीय स्तर पर मादक पदार्थ तस्करी करने वाले एक गिरोह की जानकारी मिली थी। एसटीएफ ने जाल बिछाया और जब तस्कर गिरोह गांजे की बड़ी खेप लेकर आया तो नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो से सम्पर्क कर घेराबंदी की गई। कुछ समय बाद ही ट्रक आता दिखा तो टीम ने उसे घेरकर पकड़ लिया। बदमाश ट्रक छोड़कर भागने लगे मगर टीम ने चार बदमाशों को धर-दबोचा। ट्रक की तलाशी में 660 किलो गांजा बरामद हुआ। पुलिस ने एक लग्जरी कार से भी तीन बदमाशों को पकड़ा। गिरफ्तारी के बाद जब तस्करों से सख्ती से पूछताछ की गयी तो पता लगा कि उड़ीसा के ब्रह्मपुर से मुन्ना व राजू नामक व्यक्ति से गांजा खरीदकर लाते थे और तीन से पांच हजार रुपये प्रति किलो खरीदे जाने वाले गांजा को यहां दस हजार रुपये तक में बेचते थे। बरामद गांजे की अन्तर्राज्यीय बाजार में कीमत 60 लाख से अधिक बताई जा रही है। पुलिस ने 45 हजार रुपए नगद व नौ मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं। सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

Related News