Total Visitors : 5 7 6 5 2 8 4

तिलक के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से तीन लोग घायल ...

गोरखपुर के बड़हलगंज इलाके में  सिधुआपार गांव में एक तिलक समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग में गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार दो के सिर में जबकि तीसरे के जांघ के पास गोली लगी है। समारोह में मौजूद लोगों ने घायलों को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां उनकी नाजुक हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल और फिर वहां से मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। घटना के आरोपी मौके से फरार हो गए। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई। पुलिस के मुताबिक सिधुआपार गांव निवासी सूरज पांडेय का तिलक कार्यक्रम चल रहा था। तिलक में डीजे पर डांस के दौरान किसी ने पिस्टल से फायरिंग कर दी। गोली लगने से सिधुआपार गांव के गोलू गौड़, गरथौली उर्फ करवनिया गांव के गोविंद और तिलक समारोह में टेंट लगाने वाला बड़हलगंज कस्बे के बेली उर्फ करबला निवासी इरफान को गोली लग गई। गोली लगने के बाद समारोह में अफरा तफरी मच गई गोलू और गोविंद के सिर में तथा इरफान के जांघ में गोली लगी है। इनमें गोलू की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। तीनों घायलों का मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया।

एसएसपी डा. सुनील गुप्ता ने बताया कि इस तरह की सूचना मिली है। आरोपी फरार है घटना की जांच के बाद कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। गौरतलब है कि शादी समारोहों के दौरान की गई फायरिंग में कई जानें जा चुकी हैं,लेकिन सवाल यह खड़ा होता है कि,सुप्रीम कोर्ट के सख्त निर्देश के बाद भी हर्ष फायरिंग के दौरान हो रही मौतों का सिलसिला कम होता नहीं दिख रहा है।

Related News

Leave a Reply