Total Visitors : 5 7 9 5 6 3 8

लखनऊ पुलिस की गिरफ्त में हाई प्रोफाइल गाड़ी चोरों का गिरोह ...

चोरी के पैसे से बैंकॉक में बनवा रहा होटल

लखनऊ पुलिस ने किया हाई प्रोफाइल लग्ज़री वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़, विभिन्न क्षेत्रों के लोगो की संलिप्ता वाले गिरोह में बीमा कंपनी के लोगो से भी गठजोड़, वाहन चोरी की काली कमाई से कर चुके है करोड़ो के वारे न्यारे, अर्जित की बेनामी संपत्ति की जांच में जुटी पुलिस।

लखनऊ- उत्‍तर प्रदेश की लखनऊ पुलिस ने पांच लोगों के गैंग को लग्जरी वाहन चोरी कर उनका व्यापार करने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया है। यकीनन यह वाहन चोरी के बड़े गिरोह का खुलासा है। लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के बयान के मुताबिक, वाहन चोरों का ये गैंग पूरे देश में काम करता है। अभी हमने पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनसे 50 लग्जरी कारें बरामद हुई हैं। हैरानी की बात ये है कि गैंग में चोर, कबाड़ी और इंश्योरेंस कंपनी के लोग भी शामिल है। यही नहीं, जो पांच लोग गिरफ्तार किए गये हैं उनमें से एक भोजपुरी फिल्‍मों में काम कर चुका है, तो एक अन्‍य इसी पैसे से बैंकॉक में होटल बनवा रहा है।

भोजपुरी फिल्मों में कर चुका है काम

हैरानी की बात ये है कि पुलिस ने जो पांच आरोपी गिरफ्तार किए हैं उनमें चोर, कबाड़ी और इंश्योरेंस कंपनी के लोग भी शामिल हैं। इसमें से एक आरोपी नासिर भोजपुरी फिल्मों में काम कर चुका है और वह खुद को पत्रकार भी बताता है। जबकि दूसरा गिरफ्तार आरोपी रोमी पाल खुद को एक मंत्री का ओएसडी बताता है। वहीं, एक अन्‍य गिरफ्तार आरोपी इरफान लग्जरी वाहन चोरी करके कमाए गए रुपयों से बैंकाक में होटल बनवा रहा है।

लखनऊ के पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे के मुताबिक, इस गैंग से 50 लग्जरी कारें बरामद हुई हैं और इस गैंग में चोर, कबाड़ी और इंश्योरेंस कंपनी के लोग शामिल हैं। जबकि इस गैंग द्वारा एक्सीडेंट कारों को नीलामी में खरीदा जाता है और फिर एक्सीडेंट वाली कार जैसी ही एक कार चुराई जाती है। इसके बाद एक्सीडेंट वाली कार को चोरी वाली कार से बदल दिया जाता है। साफ है कि इस गैंग के निशाने पर सिर्फ एक्सीडेंट वाली कारें रहती हैं। जबकि पुलिस ने इस गैंग से अभी सिर्फ 50 कारें बरामद की हैं, जो कि लखनऊ और आसपास की हैं।

​​​​​

Related News

Leave a Reply