Total Visitors : 6 0 6 4 0 0 0

अतुल सिंह की सर्तकता के चलते लापता किशोर की तलाश हुई पूरी ...

किसी पर जब संकट के बदल मंडराते है तो उसे ईश्वर के बाद पुलिस ही नजर आती है पुलिस भी अपने कर्तव्यों पर खरी उतरने के लिए कोई कसर नही छोड़ती है। 

कानपुर थानां रेल बाजार अंतर्गत फेथफुल गंज निवासी मो0 शुएब का 13 वर्षीय पुत्र यूसुफ (ज़ैद) दो दिन से लापता हो गया था परिजनों के काफी तलाश करने के बाद भी किशोर ज़ैद का कोई अता पता नही चल सका किसी अनहोनी की आशंका के भय से परिजनों ने गुमशुदगी की सूचना फेथफुल गंज चौकी को दी सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज अतुल सिंह ने तत्काल किशोर ज़ैद की खोजबीन शुरू कर दी काफी मशक्कत के बाद चौकी इंचार्ज अतुल सिंह को गायब हुए किशोर की लोकेशन मिल ही गई मौके पर पहुचकर अतुल सिंह ने किशोर को अपने हैंड ओवर करके चौकी लाकर परिजनों के हवाले कर दिया गुम हुए पुत्र को सकुशल पाकर पिता ने चौकी इंचार्ज अतुल सिंह का आभार व्यक्त किया वही क्षेत्रियो लोगो ने भी अतुल सिंह की प्रशंसा की। 

Related News