जीआरपी कानपुर ने पकड़े चार शातिर ट्रेन लुटेरे सामान बरामदगी ...
जीआरपी ने ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के चार लुटेरे पकड़े
थाना जी आर पी कानपुर सेन्ट्रल पुलिस द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों शहनवाज पुत्र अतीक नि० बेगमपुरवा थाना बाबू पुरवा धर्मजीत पुत्र दादू नि० कल्याणपुर थाना अथगल जि० पटना अशोक पुत्र महिपाल नि० पपरेदा थाना जहानाबाद ,फतेहपुर अमित कुमार पुत्र विक्रम नि० विसारा थाना खैर अलीगढ़ को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से मु० अ० सं० 347/19 धारा 380/411 मु० अ० सं० 244/19 धारा 380/411 मु० अ० सं० 256/19 धारा 380/411 से संबधित 6 अदद एंड्रायड मोबाइल कीमती 1 लाख रुपये 5000 नगद तथा 250 ग्राम नशीला पाउडर बरामद कर जेल भेजा गया ।
प्रेम सौहार्द से एक साथ सभी पर्वो को शांतिपूर्ण रूप से मनाने का दिया आश्वासन
एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन द्वारा थाना ग्वालटोली का चार्ज लेने पर प्रभारी निरीक्षक रामकुमार राठौर का स्वागत किया गया और मोहर्रम व गणेशोत्सव पर्व की चुनौती को सौर्हाद पूर्ण सम्पन्न कराने मे जौहर एसोसिएशन के पूरे सहयोग का आश्वासन दिया। यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी जावेद खान अब्दुल समद उपेन सिंह शहनवाज़ अहमद आदि मौजूद रहे।