नामजद अपराधी ने किया महिला पर चाकू से हमला, ज़ख्मी..... ...
गलत नियत से घर में घुस महिला पर हमला
कानपुर थाना बाबूपुरवा अंतर्गत बेगमपुरवा में कुख्यात अपराधी रफीक जावा केे पुत्र शादाब खान ने एक गरीब महिला पर किया चाकू से जानलेवा हमला शादाब पहुंचा था महिला के घर महिला की पुत्री के साथ गलत काम करने की नियत महिला द्वारा विरोध करने पर महिला पर किया चाकू से जानलेवा हमला। शादाब का पिता भी था कुख्यात अपराधी जिसकी पूर्व में हुई थी हत्या पिता के नक्से कदम पर चल रहा शादाब खान। लगभग 15 दिनों पहले शादाब खान ने एक व्यक्ति को फर्जी फंसाने के लिए दी थी 100 नम्बर पर गोली चलने की सूचना जिसमें बाबूपुरवा पुलिस ने शादाब खान पर सिर्फ 151 का किया था चालान।सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी का पुत्र शादाब किरायेदारी के मकान खाली कराने व अवैध कब्जेदारी कराने का लेता है ठेका।