अधिकतम पांच साल पुरानी बस टेंडर प्रक्रिया में शामिल हो सकती ...
कानपुर परिक्षेत्र में आने वाले हर उस गांव तक बस सेवा जहां है सड़क
कानपुर परिक्षेत्र (उन्नाव, फतेहपुर भी) के हर उस गांव में रोडवेज बसें चलेंगी, जहां सड़कें बनी हैं। इससे यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इसके लिए परिवहन निगम ने बसों को रोडवेज से अनुबंधित करने के लिए टेंडर आमंत्रित किए हैं।प्रदेश सरकार की वेबसाइट पर इसे अपलोड भी कर दिया गया है। जिनकी बस अधिकतम पांच साल पुरानी है, वे इस टेंडर प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक अतुल जैन ने बताया कि 30 अगस्त को ऑनलाइन टेंडर प्रक्रिया में हिस्सा लेने की अंतिम तिथि है।31 को टेंडर खुलेंगे। सितंबर और अक्तूबर तक बस मालिकों को संचालन का समय दिया जाएगा। नवंबर से बसें चलने लगेंगी। 37 बसों की जरूरत है, जो 680 गांवों को कवर करेंगी। इसके बाद भी जानकारी मिलेगी कि कोई गांव छूट गया है, तो वहां के लिए सितंबर में टेंडर प्रक्रिया शुरू करा दी जाएगी।
Leave a Reply