Total Visitors : 5 8 1 2 3 7 4

प्रसव के छह घंटे बाद की छुट्टी ...

नवजात की हुई मौत

कानपुर देहात। रसूलाबाद सीएचसी की मेटरनिटी विंग में प्रसव के छह घंटे बाद स्टॉफ ने जच्चा और बच्चा को घर भेज दिया। शनिवार देर शाम हालत बिगड़ गई तो परिजन सीएचसी ले गए। वहां ईएमओ ने परीक्षण के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया। जबकि प्रसव के 48 घंटे तक प्रसूता और नवजात को सीएचसी में रखने का नियम है।

कस्बा के शास्त्री नगर निवासी ऑटो चालक सत्येंद्र कुमार की पत्नी आरती (25) को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन सीएचसी की मेटरनिटी विंग ले गए। वहां शुक्रवार सुबह आठ बजे आरती को महिला चिकित्सक की गैर मौजूदगी में स्टाॅफ नर्सो ने सामान्य प्रसव से बेटी पैदा करायी। दोपहर एक बजे स्टॉफ नर्स ने छुट्टी कर दी। शनिवार रात हालत बिगड़ने पर नवजात के परिवार के लोग बेटी को सीएचसी लेकर पहुंचे तो ईएमओ डॉ. सौरभ शाक्य ने परीक्षण के बाद नवजात को मृत घोषित कर दिया। परिजन का आरोप है कि संस्थागत प्रसव के बाद कम से कम दो से तीन दिन तक जच्चा बच्चा को निगरानी के लिए अस्पताल में ही रखने के नियम है। इसके बावजूद इसके स्टाॅफ नर्स ने घर भेज दिया। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जानकारी कर जवाब तलब किया जाएगा।

Related News

Leave a Reply