Total Visitors : 6 0 4 1 8 3 0

एलुमिनाई एसोसिएशन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम ...

वॉक फॉर गंगा.....

कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय में तीन फरवरी से स्थापना दिवस समारोह का आगाज होगा। नौ फरवरी तक चलने वाले समारोह में वॉक फॉर गंगा, रंगमंच प्रतियोगिता, मैत्री क्रिकेट मैच, पूर्व छात्रों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हाेंगे।
कुलसचिव डॉ. अनिल कुमार यादव ने बताया कि समारोह की शुरुआत तीन फरवरी को नई शिक्षा नीति से होगी। चार फरवरी को स्पोर्ट्स मीट, पांच फरवरी को संस्थान के हर विभाग में व्याख्यान होंगे। छह फरवरी को दीनदयाल शोध केंद्र की ओर से रंगमंच प्रतियोगिता, सात फरवरी को कुलपति एकादश और कुलसचिव एकादश के बीच मैत्री मैच होगा। एलुमिनाई एसोसिएशन की ओर से सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे।
आठ फरवरी को वॉक फॉर गंगा विवि से अटल घाट की ओर जाएगी। नौ फरवरी को शिक्षकों, अधिकारियों, कर्मचारियों और महाविद्यालयों की विशेष प्रस्तुतियां होंगी। अधिक जानकारी के लिए डॉ. अंशु यादव और डॉ. सिधांशु राय से संपर्क कर सकते हैं।

Related News

Leave a Reply