कानपुर : नूरजहां मिस एवं मिसेज 2019 प्रतियोगिता का आयोजन... ...
यह दीप नारीशक्ति के अंदर छिपी प्रतिभा को लाएगा बाहर
कानपुर अभिवर्षा ए परफेक्ट इवेंट मैनेजमेंट सलूशन के बैनर तले होटल रॉयल मंदाकिनी साकेत नगर में नूरजहां मिस एवं मिसेज 2019 प्रतियोगिता का आयोजन किया गया कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में आए हुए रजत श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष अरविंद सिंह एवं महामंत्री दीप्ती सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया बताते चलें की कानपुर की कुल 30 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिन्होंने रैम्प पर अपना जलवा बिखेरकर सभी को मनमोहित कर दिया।कार्यक्रम संयोजक अभिलाष सिंह सेंगर व सह-संयोजक वर्षा सिंह ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य कानपुर की नारी शक्ति की छिपी हुई प्रतिभा को बाहर लाना व एक नई पहचाना दिलाना है।विशिष्ट अतिथि के रूप मे कंचन सिंह,अन्नू अवस्थी मौजूद थे।वही कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कंचन सिंह ने कहा कि नारी सशक्तिकरण के लिए अब कहने की जरूरत नहीं है अब करने की जरूरत है। और इस तरह के आयोजनों से विश्वास मजबूत होता है महिलाओं में। इस दौरान स्टापर मिस इंडिया अद्वितीय वर्मा,रजनी तिवारी ने रैम्प पर अपने जलवे बिखेरे निर्णायक मंडल से विजेता श्रीवास्तव,श्रद्धा कुशवाहा,नेहा वर्मा,दर्शिता पाठक,आकांक्षा बाजपेई रही, एंकर रीटा वर्मा व,प्रतीक त्रिवेदी ने मंच का संचालन किया,दीपक गुप्ता,परमान खान, सचिन सिंह,अर्पण गुप्ता,काशी द्विवेदी,अभय सिंह,आरोही वर्मा आदि बहुत से लोग मौजूद रहे।