Total Visitors : 6 0 6 2 6 2 0

भिड़ंत के बाद में पिकअप में लदी तीन भैंस घायल ...

ट्रक चालक भाग निकला

उन्नाव जिले के बिछिया थाना क्षेत्र में दही चौकी पुरवा मार्ग पर रविवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ। यहां बिछिया के निकट भिड़ंत के बाद ट्रक और पिकअप पलट गए। हादसे में पिकअप चालक व उसका साथी उसी में फंस गया।

घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने क्रेन की मदद से पिकअप में फंसे घायलों को निकालने की कयावद शुरू की। लगभग एक घंटे बाद पिकअप चालक अमरलाल (45)  पुत्र मिश्रीलाल निवासी पुरवा कोतवाली पीरजादीगढ़ी व क्लीनर अजय (28) पुत्र कंधई निवासी रामापुर पुरवा को बाहर निकाला गया।
हालांकि तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। हादसे के बाद ट्रक चालक भाग निकला। हादसे की सूचना पर पहुंचे मृतकों के परिजनों ने पुरवा उन्नाव मार्ग पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना पर अजगैन और पुरवा कोतवाली की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को शांत करने की कोशिश की।

रविवार सुबह पिकअप चालक अमरनाथ धानीखेड़ा बाजार से भैंस लेकर औद्योगिक क्षेत्र जा रहा था। हादसे में पिकअप में लदी तीन भैंस घायल हो गयी। पशु चिकित्सकों ने घायल मवेशियों का इलाज किया।

Related News