Total Visitors : 5 7 9 6 7 2 6

34वें दीक्षांत समारोह में विद्यार्थियों को पदकों से नवाजा ...

55 विद्यार्थियों को सीएसजेएमयू के 34वें दीक्षांत समारोह में 83 पदकों से नवाजा गया

छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के 34वें दीक्षांत समारोह का नजारा बेहद खास रहा। एक तरफ मेधावियों पर स्वर्ण, रजत और कांस्य पदकों की बारिश हुई, वहीं यह सब कुछ देख प्राथमिक स्कूलों के छात्र खुशी से तालियां बजाते नजर आए।
पहली बार विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में सरकारी स्कूल के बच्चों को बुलाया गया था। समारोह में डीएवी से एमए ड्राइंग एंड पेंटिंग में सर्वाधिक अंक लाने वाले आदेश कुमार को कुलाधिपति और प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कुलाधिपति स्वर्ण, रजत सहित चार पदकों से सम्मानित किया।

इस छात्र को मिला स्व. अतुल माहेश्वरी पत्रकारिता स्मारक स्वर्ण पदक

विश्वविद्यालय के संगीत विभाग से एमए (संगीत) में सर्वाधिक अंक लाने वाली कृति गुप्ता को कुलाधिपति रजत और डॉ. निर्मला सक्सेना स्मारक स्वर्ण पदक मिला। विवि के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग में सर्वाधिक अंक हासिल करने वाले छात्र सोनू कुमार झा को स्व. अतुल माहेश्वरी पत्रकारिता स्मारक स्वर्ण पदक दिया गया।कुल 55 मेधावियों को कुलाधिपति कांस्य पदक, कुलपति स्वर्ण पदक, प्रायोजित स्वर्ण पदक समेत 83 पदक दिए गए। विवि से संबद्ध 11 जिलों के विभिन्न कॉलेजों के 2,20,678 छात्रों को स्नातक, परास्नातक व प्रोफेशनल कोर्स की डिग्रियां दी गईं। 

ये भी रहे मौजूद

महापौर प्रमिला पांडेय, विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. केबी पांडेय, प्रो. अशोक कुमार, प्रो. संजय स्वर्णकार, डॉ. संदीप सिंह, डॉ. प्रवीन कटियार, डॉ. विवेक सचान, डॉ. बृजेश कटियार, डॉ. शाश्वत कटियार, डॉ. आरपी सिंह, डॉ. शाह मोहम्मद, डॉ. उपमा श्रीवास्तव, डॉ. संदेश गुप्ता, कमिश्नर सुभाष चंद शर्मा, आईजी मोहित अग्रवाल, डीएम विजय विश्वास पंत, एसएसपी अनंत देव, सेल्फ फाइनेंस टीचर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. कमलेश यादव, सेल्फ फाइनेंस डिग्री कॉलेज एसोसिएशन के अध्यक्ष विनय त्रिवेदी, कोषाध्यक्ष डॉ. बृजेश भदौरिया, विधि महाविद्यालय एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शुक्ला, डॉ. गायत्री सिंह, डॉ. साधना सिंह, डॉ मृदुला शुक्ला आदि मौजूद रहीं।

 

Related News

Leave a Reply