राष्ट्रनिर्माण में अपना योगदान दे,मतदान अवश्य करे: फैसल हयात ...
सार
प्रदेश में अठारवीं विधानसभा गठन के लिए होने वाले तीसरे चरण के मतदान हेतु कानपुर नगर में आईरा/आईरा प्रेस क्लब द्वारा चलाया जा रहा मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान। जिसका शुभारंभ बीते रविवार कानपुर नगर के ह्रदय कहे जाने वाला अतिव्यस्त चौराहा घन्टा घर कृष्णा होटल से की गई थी। जिसके दूसरे चरण का हस्ताक्षर अभियान थाना बाबूपुरवा अंतर्गत ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा पर लगाया गया। जिसका तीसरा चरण आगामी शनिवार को जाजमऊ नई चुंगी पर सद्भावना की पहल समाचार पत्र द्वारा आयोजित किया जाएगा।
विस्तार
कानपुर-आल इडिंयन रिपोर्टर्स एसोसिएशन/आईरा प्रेस क्लब के तत्वावधान मे मतदाता जागरूकता हस्ताक्षर अभियान शहर के प्रमुख चौराहे पर कैंप लगाकर किया जा रहा है जहां पर पत्रकारों द्धारा आमजनमानस को मतदान करने के लिए जागरूक किया जा रहा है।जिसका प्रथम कैंप रविवार को घंटाघर मे आयोजित किया गया था इसी क्रम णे द्धितीय कैंप शहर के ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे मे लगाया गया जिसमे मुख्य अतिथि आईरा प्रेस क्लब कोर कमेटी सदस्य यूएनटी न्यूज़ संपादक फैसल हयात मौजूद रहे जिन्होंने कार्यक्रम का शुभारंभ हस्ताक्षर करके लोगो को मतदान के लिए जागरूक किया ।इस अवसर पर हजारो की संख्या मे आमजनमानसो ने हस्ताक्षर करके अभियान का हिस्सा बने सगंठन के कोर कमेटी पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि ये अभियान अभी चलता रहेगा।कार्यक्रम की अध्यक्षता मडंल कार्यकारिणी सदस्य अफजाल हुसैन उस्मानी, जिला उपाध्यक्ष शकील अहमद व प्रशासनिक प्रचार मंत्री मुबीर मलिक द्धारा की गयी।इस दौरान कोर कमेटी सदस्य फैसल हयात, राष्ट्रीय पदाधिकारी दीपक पाठक,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शाहिद अली,रॉबिन गुप्ता, मुख्तार आलम, इस्लाम खान, मुबीर मालिक, वासिफ़ खान, मनोज कठेरिया, उमित कुमार, सरताज आलम, महामंत्री दिग्विजय सिंह,जिला कार्यकारिणी मनीष गुप्ता,जिला सोशल मीडिया प्रभारी शावेज आलम,प्रशांत कुमार,संदीप कुमार,पप्पू यादव,मोहम्मद वासिफ,मोहम्मद अनीस,मोहम्मद फैज,सौरभ श्रीवास्तव, पंकज कुमार,मोहम्मद शफीक,अमित कुश्वाहा, चांद खांन,इखलाक मिर्जा,आजम महमूद, दानिश, मेराज,आदि पत्रकार साथी मौजूद रहे।
Leave a Reply