Total Visitors : 6 0 4 2 1 8 1

श्रमशक्ति से टकराया सांड़, यात्रियों में मचा हड़कंप ...

श्रमशक्ति से टकराया सांड़, मचा हड़कंप


झींझक (कानपुर देहात)। सोमवार की रात दिल्ली-हावड़ा रूट पर कानपुर जा रही श्रमशक्ति एक्सप्रेस से क्रासिंग के पास सांड़ टकरा गया। इससे सांड़ उछल कर दूसरे ट्रैक पर गिरा और उसकी मौत हो गई। हादसे के चलते श्रमशक्ति एक्सप्रेस 6 मिनट और वैशाली एक्सप्रेस 25 मिनट खड़ी रहीं।

दिल्ली से कानपुर आ रही श्रमशक्ति एक्सप्रेस से सोमवार की देर रात करीब 1:05 बजे झींझक रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची। तभी एक मवेशी ट्रेन के इंजन के सामने आ गया। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, लेकिन तब तक मवेशी चपेट में आ गया। टक्कर लगते ही मवेशी उछल कर दूसरे ट्रैक पर जा गिरा। मवेशी के मांस के टुकड़े श्रमशक्ति एक्सप्रेस के इंजन में फंस गए। चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाने से ट्रेन पर सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया। झींझक स्टेशन मास्टर कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे। कर्मचारियों ने इंजन में फंसे मवेशी के मांस को हटाया। तब करीब छह मिनट बाद ट्रेन गंतव्य को रवाना हो सकी। इसी दौरान पीछे आ रही वैशाली एक्सप्रेस को रात 1:20 बजे अक्षयवट आश्रम के पास रोक दिया गया। ट्रैक के मवेशी को हटाने के बाद ट्रेन को भी गतंव्य को रवाना किया गया। स्टेशन अधीक्षक वेद प्रकाश ने बताया कि श्रमशक्ति एक्सप्रेस से साड़ टकराने के बाद डाउन ट्रैक पर गिरने से अप की श्रमशक्ति एक्सप्रेस 6 मिनट व डाउन की वैशाली एक्सप्रेस 25 मिनट तक खड़ी रही। ट्रैक से मलवा साफ कराने के बाद खड़ी ट्रेनों का आगे की ओर रवाना किया गया।

Related News

Leave a Reply