Total Visitors : 6 0 6 2 5 2 6

एफडीवीएम चेयरमैन के जन्मदिन के अवसर पर एक नई पहल  ...

शुभकामनाएं संग लिया प्रण

एफडीवीएम चेयरमैन के जन्मदिन के अवसर पर एफडीवीएम मध्य क्षेत्र पदाधिकारियों एवं व्यापारियों ने लिया सेवा परमो धर्मा का संकल्प, कुछ इस तरह मनाया अपने आदर्श का जन्मदिन।

कानपुर: एफडीवीएम के चेयरमैन सब के आदर्श संगठन के लिए समर्पित व्यक्तित्व तथा मानवता की मिसाल आदरणीय श्री संजय मेहरोत्रा जी के विचारों से प्रेरणा लेकर दि फुटकर दवा व्यापार मण्डल (मध्य क्षेत्र ) के दवा व्यापारियों ने आज अपने आदर्श के जन्मदिन के अवसर पर केक, मिठाई, बुके, कोल्ड्रिंक्स इत्यादि पर खर्च होने वाली राशि को जमा करके श्री संजय मल्होत्रा के प्रतिष्ठान पर जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं के संग मध्य क्षेत्र के दवा व्यपारियो से एकरात्रित धन राशि उपहार स्वरुप इस मंशा के साथ प्रदान की वह इस पैसे को उन ज़रूरतमंद मरीज़ पर खर्च करें जो आर्थिक रूप से उपचार करने मे असमर्थ है एवं जिनका इलाज वह निःस्वार्थ सेवा भाव से पिछले एक माह से अपने द्वारा कानपुर के तमाम दवा व्यापारियों के सहयोग से कर रहे हैं।

भविष्य के लिए लिया संकल्प

मध्य क्षेत्र के समस्त उपस्थित पदाधिकारियों एवं व्यापारियों द्वारा संग़ठन के प्रति समर्पित, उच्च विचारों एवं मानवता के प्रति समर्पण की भावना मध्य क्षेत्र के दवा व्यापारियों में भी प्रशस्त एवं जाग्रत करने के लिए एफडीवीएम चेयरमैन आदरणीय संजय मेहरोत्रा जी का ह्रदय से आभार प्रकट करते है एवं भविष्य में फिज़ूल खर्ची से बचते हुए समाज के ज़रूरतमंदो को अपनी खुशियों में याद रखने का प्रण लेते है ।

उपस्थिति

श्री शेष नारायण तिवारी, श्री माजिद रसूल, इरफ़ान अहमद खान, नूरुल अनवार , मो.नदीम, मो.ज़ुबैर आदि मध्य क्षेत्र के दवा व्यापारी उपस्थित रहे।
 

Related News