Total Visitors : 6 0 4 2 1 1 0

एडीजी प्रेम प्रकाश ने घंटाघऱ पर कराया अभ्यास ...

अगर विरोध करना है तो शांतिपूर्ण तरीक़े सें करें और उसकी परमीशन लें- ए डी ज़ी

जहाँ जहाँ नमाज़ हो रहीं है वहा सभी जगह पर वॉलिंटियर को लगाया गया, पुलिस को दूर रखा है। पूरे शहर मे धारा 144 लागू है कहीं पर भी अनावश्यक भीड़ न लगाए नमाज़ पढ़ने मस्जि़द और मदरसे जाने पर ये धारा लागू नहीं होती है - ए डी ज़ी

27/12/2019 शुक्रवार को कानपुर के घंटाघऱ चौराहे पर ए डी ज़ी प्रेम प्रकाश ने उपद्रवियों सें निपटने के लिए कानपुर प्रशासन को अभ्यास कराया और बताया की बवाल की स्तिथि मे उपद्रवियों सें कैसे निपटे,अलग अलग भाग मे पुलिस पार्टियो को बाट कर अभ्यास कराया। ए डी ज़ी प्रेम प्रकाश ने बताया पुलिस पार्टी की कई टीम बनाई है जिसमें लठ्मार, बैलेट गन, हैंड ग्रेनेड, फ़ायरिंग टीम और एम्बुलेंस के साथ फस्ट ट्रीटमेंट टीम शामिल है सभी को अभ्यास करा दिशानिर्देश दिए। 

बता दें की सी ए ए और एन आर सी को लेकर पूरे देश मे विरोध प्रदर्शन चल रहा है और कई जगह उग्र प्रदर्शन भी हुआ जिसमें कई जाने गयीं इसी प्रदर्शन मे अगले शुक्रवार को कानपुर के बाबू पुरवा इलाके मे विरोध प्रदर्शन हुआ जो बाद मे उग्र प्रदर्शन मे बदल गया और गोली लगने सें तीन लोगो की मौत हो गयीं थी और कई लोग घायल भी हुए थे इसी को मद्देनजर शुक्रवार को कानपुर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद दिखाई दिया और जगह जगह मस्जिदों मे नमाज़ बाद  सी ए ए के बारे मे लिखे पर्चों को बाँटा गया।

ए डी ज़ी प्रेम प्रकाश ने मीडिया सें बात करते हुए देशवासियों और कानपुर वासियों को सन्देश दिया की हम सबको विरोध करने का अधिकार हमारे संविधान ने दिया है अतः आपको अगर विरोध करना है किसी चीज़ का तो करें लेकिन शांतिपूर्ण तरीक़े सें और उसकी परमीशन ज़रूर लें।

Related News

Leave a Reply