सोती सरकारें मरता इंसान सिसकती इंसानियत मेरा देश बदल रहा है ...
अल्पसंख्यकों ने उत्पीड़न के विरोध में दिया धरना
ऑल इंडिया मुस्लिम बोर्ड के तत्वाधान में अध्यक्ष सरदार मोहकम सिंह की अध्यक्षता में नानाराव पार्क स्थित अंबेडकर प्रतिमा के सामने धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया। धरने का संचालन उज़्मा इकबाल सोलंकी ने किया। जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि धरने के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार राज्यपाल उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया गया। आरोप लगाते हुए उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि केंद्र की सरकार हो या प्रदेश सरकार सभी सरकारें अल्पसंख्यको के हितों वह उसकी उन्नति की बातें करती है। तरह-तरह के लुभाने वादे करती हैं। पर जमीन पर इसकी हकीकत एकदम बद से बदतर है।जगह जगह अल्पसंख्यकों के साथ उनका उत्पीड़न किया जा रहा है मसीह समाज के चर्च धर्मगुरुओं पर हो रहे लगातार हम लोग से मसीह समाज बहुत ही आक्रोशित है कुछ समाज की अराजक तत्वों चर्च धर्मगुरुओं पर हमला कर उनको प्रताड़ित करने का काम कर रहे हैं झूठे आरोपों में फंसा कर उनको मानसिक और शारीरिक उत्पीड़न कर्म को परेशान करने का काम किया जा रहा है। 28 जुलाई दिन रविवार शाम 5:00 बजे लाल बंगला थाना चकरी क्षेत्र में मसीह समाज के पादरी राजू प्रसाद नंदलाल व विश्वकर्मा को एक परिवार में बैठाकर प्रार्थना करते समय बजरंग दल के जिला संयोजक अमरनाथ, अजय सिंह, शिवा गुप्ता व उसके साथ 20 से 25 साथी वहां पहुंचकर उन लोगों के साथ मारपीट और गाली-गलौच करने लगे पुलिस वालों की मौजूदगी में उनको मारते हुए संनिगवा चौकी ले गए। जिसका विरोध किसी पुलिस अधिकारी ने नहीं किया। इस तरह की घटनाएं आम हो चुकी है। आए दिन जगह जगह अल्पसंख्यको के साथ मारपीट व उनका उत्पीड़न किया जा रहा है। इसी के विरोध में आज यह धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया है। मुख्य रूप से उपस्थित सरदार मोहकम सिंह, पादरी डायमंड युसूफ, उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, चंद्र सेन आनंद आदि लोग मौजूद रहे।
Leave a Reply