Total Visitors : 6 0 4 2 2 1 7

ढाबे पर छापा, डीजल-पेट्रोल का अवैध कारोबार पकड़ा ...

सैकड़ों लीटर डीजल, पेट्रोल व स्प्रिट बरामद

उन्नाव। लखनऊ-कानपुर हाईवे पर सोहरामऊ थाना क्षेत्र के एक ढाबे पर चले रहे डीजल-पेट्रोल के अवैध कारोबार से पुलिस ने पर्दा उठा दिया। सूचना पर सोहरामऊ पुलिस को बिना जानकारी दिए एसडीएम और सीओ के नेतृत्व में अजगैन पुलिस ने ढाबे पर छापामारी की। पुलिस ने सैकड़ों लीटर डीजल, पेट्रोल व स्प्रिट बरामद की। यहां भारत पेट्रोलियम का एक टैंकर खड़ा मिला। पुलिस ने मौके से दो लोगों को हिरासत में लिया है। पूर्ति निरीक्षक ने मामले की जांच के बाद आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। हाईवे पर सोहरामऊ थाना क्षेत्र के आशाखेड़ा व सोहरामऊ के बीच अर्से से डीजल, पेट्रोल चोरी का अवैध कारोबार फल-फूल रहा है। सोमवार को सूचना पर एसडीएम हसनगंज प्रवीण कुमार ने सीओ भीम कुमार गौतम व अजगैन के प्रभारी निरीक्षक अजयराज वर्मा व थाना की अन्य फोर्स के साथ सोहरामऊ थाना क्षेत्र के रसूलपुर हाइवे के पास स्थित प्रियंका ढाबा में छापा मारा। इस दौरान ढाबे से पुलिस ने 30 कैन 400 लीटर स्प्रिट, 50 लीटर डीजल व साढ़े तीन सौ लीटर पेट्रोल बरामद किया। एसडीएम प्रवीण कुमार ने बताया कि मौके से 10 खाली कैन भी बरामद किए गए हैं। बताया कि एक सप्ताह से उनके पास डीजल, पेट्रोल चोरी की सूचना मिल रही थी। जिस पर छोपेमारी की गई है। वहीं छापे के दौरान होटल के पास से एक पेट्रोल कंपनी का टैंकर भी मिला है, जिसका सैंपल लेकर डीजल का मिलान किया जा रहा है। केन और टैंकर का डीजल एक ही निकला तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीओ भीम कुमार गौतम ने बताया कि छापामारी के दौरान दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उनके साथ इस अवैध कार्य में शामिल लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Related News

Leave a Reply