अब आइसरमेक्टिन दवा भी खिलाई जाएगी ...
खिलाएं दवा,रोगी करें चिंहित
कानपुर देहात । एडीएम प्रशासन पंकज वर्मा ने कहा कि फाइलेरिया के रोगियों को चिह्नित कर दवा खिलाई जाए। स्वास्थ्य कर्मी इसमें किसी तरह की लापरवाही न करें। शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में फाइलेरिया उन्मूलन पर बैठक हुई। एडीएम प्रशासन ने कहा कि जिले में 25 नवंबर से 10 दिसंबर तक फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर विशेष कार्यक्रम चलाया जाएगा। इस दौरान दो वर्ष से कम आयु के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और रोगियों को छोड़कर सभी को दवा खिलाई जाएगी। स्वास्थ्य अधिकारी कार्यक्रम की सफलता के लिए गंभीरता बरतें। लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करें। सीएमओ डॉ. हीरा सिंह ने कहा कि फाइलेरिया उन्मूलन को लेकर अभी तक एलबेंडाजोल और डीईसी की गोली खिलाई जा रही थी।
अब आइसरमेक्टिन दवा भी खिलाई जाएगी। यह पांच वर्ष से अधिक उम्र के बच्चों की लंबाई के अनुसार दी जाएगी। कार्यक्रम के दौरान गांवों में रैली, निबंध लेखन और स्कूलों में ब्लैक बोर्ड पर रोग से बचाव की जानकारी दी जाएगी। बैठक में एसीएमओ डॉ. वीपी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. महेंद्र जतारया, डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी वर्मा समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे।