Total Visitors : 6 0 2 3 8 6 9

मुख्य अभियुक्त संग हुए तीन गिरफ्तार ...

कानपुर पुलिस की सतर्कता के चलते हुआ अंतरराष्ट्रीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश घटना थाना चकेरी की है।

केडीए ग्राउंड रामलोधी के घर के पीछे स्वर्ण जयंती बिहार सेक्टर 9 के पास से रोहित साहू, राहुल वर्मा व प्रदीप यादव,राजेश कुमार भारद्वाज को दो मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया गया जिनकी निशानदेही पर सेक्टर 9 के सामने स्वर्ण जयंती विहार में पड़े खाली प्लॉट मे बनी बाउंड्री के अंदर 16 मोटरसाइकिल व 3 स्कूटी बरामद हुई। जिनके कब्जे से दो T.नुमा  लोहे की चाबियां भी बरामद हुई है  जिससे रोड पर खड़े वाहनों का ताला तोड़कर वाहनों चोरी करते थे

 

Related News