Total Visitors : 5 7 6 3 4 4 6

सी आई डी बी द्वारा पत्रकारिता जगत में महत्वपूर्ण योगदान के ल ...

आपका सम्मान उन शब्दों में नहीं है, जो आपके सामने कहे गए, बल्कि उन शब्दों में है, जो आपकी अनुपस्थिति में आपके लिए कहे जाते है।

सी आई डी बी द्वारा पत्रकारिता जगत में महत्वपूर्ण योगदान के लिये किया गया सम्मानित

कानपुर ७ अक्टूबर,२०१८ रविवार गुरुद्वारा माता साहिब कौर जी,पेरदेवनपुर लाल बंगला स्थित दशमेश हॉल में समाज सेवी संस्था इन्वेस्टिगेशन एंड डिटेक्शन ब्यूरो (सी आई डी बी)के तत्वाधान में विभिन्न क्षेत्रों के सामाजिक कार्यकर्ताओं, पत्रकारों,बुद्धिजीवियों, अधिवक्ताओं,उद्योगपतियों एवं संस्था के सदस्यों को समाज एवं अपने क्षेत्रों में किये गए उत्कृष्ट कार्यो एवं योगदान के लिये संस्था द्वारा सम्मान स्वरूप एक भव्य समारोह का आयोजन किया गया।समारोह में उपस्थित सभी सम्मानित आगन्तुकों को संस्था द्वारा अपनी सम्पूर्ण प्रदेश कार्यकारिणी से अवगत कराया गया एवं नवीनतम सदस्यता ग्रहण करने वाले सदस्यों को स्मति चिन्ह प्रदान किये गये।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि श्री अविनाश चंद्रा अपर पुलिस महानिदेशक कानपुर जोन द्वारा किया गया,सीओ कैंट श्री अविनाश पांडेय,कानपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष श्री अवनीश दीक्षित,ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिएशन (आईरा) का प्रतिनिधित्व आईरा मंडल सगंठन मंत्री श्री नदीम सिद्दकी,श्री फैसल हय्यात मंडल संरक्षक(आईरा),श्री निज़ामुद्दीन मंडल संयुक्त मंत्री   (आईरा),आज का कानपुर संपादक हाजी इक़बाल साहब,शानू खान,मनीष जी(संवाददाता तस्वीर आज कल),सदभावना की पहल समाचार पत्र से सह-संपादक श्री मो.शाहिद,पत्रकार मो.राशिद,पत्रकार मो.वाजिद आदि पत्रकारबंधुओ को संस्था द्वारा स्मति चिन्ह डायरी एवं पेन देकर सम्मानित किया गया,समारोह में श्रेया न्यूज़ परिवार की ओर से मो.शादाब (ब्यूरो चीफ),मुख्तार आलम    (संवाददाता),नदीम नूर     (संवाददाता),कामरान आलम(संवाददाता),पोल खोल वेब न्यूज़ से शफ़ीक़ खान,सागर निगम,राघव प्रजापति,अभिनव सिंह,मयंक राठौर,वीरेन्द्र शर्मा,सौरभ बाजपेई आदि पत्रकारबंधु समारोह में उपस्थित थे,कार्यक्रम में संस्था के संस्थापक श्री प्रणय सिंह विश्नोई, राष्ट्रीय सेकेट्री श्री विनायमक पावस्कर,वाईस चैयरमेन श्री रामसुख यादव,राष्ट्रीय निर्देशक श्री अभिषेक भट्ट एवं समस्त राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय कार्यकारिणि उपस्थित रही।

Related News

Leave a Reply