Total Visitors : 5 7 6 4 5 5 8

कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों को दिलाई स्वच्छता की शपथ ...

प्लास्टिक मुक्त कानपुर के लिए लोगों से अपील

कानपुर:राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न अधिकारियों को स्वच्छता के विषय में शपथ दिलाई गई,  जिसमें जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पंत ने समस्त उपस्थित अधिकारियों को शपथ दिलाई तत्पश्चात उन्होंने स्वच्छता के प्रति दृढ़ संकल्पित होने के लिए हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर बोर्ड पर संकल्प लेने के पश्चात हस्ताक्षर किया। उन्होंने शपथ ली कि मैं शपथ लेता हूं /लेती हूं कि मैं स्वयं स्वच्छता के पति सजग रहूंगा और उसके लिए समय दूंगा। मैं आज जो शपथ ले रहा हूं वह अन्य 100 व्यक्तियों से भी करवाऊगा। हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 02 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के इस संकल्प को चरितार्थ करूँगा। गंगा नदी को स्वच्छ एवं अविरल रखने में मैं पूर्ण सहयोग प्रदान करूंगा। इस विचार के साथ में गांव-गांव और गली-गली स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार करूंगा। प्लास्टिक मुक्त भारत बनाने हेतु में पॉलिथीन का प्रयोग नहीं करूंगा। सबसे पहले मैं स्वयं से, मेरे परिवार से ,मेरे मोहल्ले से, मेरे गांव से एवं मेरे कार्यस्थल से शुरुआत करूंगा। मैं कानपुर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए स्मार्ट नागरिक बनूंगा। मैं यह मानता हूं कि दुनिया के जो भी देश स्वच्छ दिखते हैं , वहां के नागरिक गंदगी नहीं करते है। मैं गंगा नदी में ना गंदगी करूंगा एवं ना करने दूंगा।

जिलाधिकारी ने नगर आयुक्त को निर्देशित करते हुए कहा कि वह नगर निगम के फेसबुक पेज पर 2 अक्टूबर से अपने डम्पिंग कूड़ा केंद्रों की साफ होने के पश्चात दिन में एक बार फोटो अवश्य अपलोड करें  कि कूड़ा डंपिंग स्टेशन साफ है और प्लास्टिक मुक्त कानपुर के लिए लोगों से अपील है कि प्लास्टिक का प्रयोग करने वाले व्यक्ति की भी फोटो नगर निगम के फेसबुक पेज पर अपलोड करें। बैठक में अपर जिला अधिकारी नगर श्री विवेक श्रीवास्तव, सिटी मजिस्ट्रेट तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Related News

Leave a Reply