Total Visitors : 6 0 4 1 7 7 8

बचपन की तस्वीरों से लेकर सरकारी योजनाओं को किया प्रदर्शित ...

हुनर का प्रदर्शन

कानपुर स्थित छत्रपति शाहूजी महाराज यूनिवर्सिटी के इंस्टीट्यूट ऑफ फाइन आर्ट्स की प्रथम वर्ष की छात्रा हर्षिता शर्मा ने 101 पत्थरों पर मोदी का सफरनामा उकेर दिया। पत्थरों पर पेंटिंग कर जीवन और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया है। हर्षिता ने यह कारनामा 11 दिन में कर दिखाया। हर्षिता ने 12 फरवरी से इस दिशा में काम शुरू किया था।
दो से 11 सेंटीमीटर तक के पत्थरों का इस्तेमाल किया। इसमें उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बचपन की तस्वीरों के अलावा उज्जवला गैस योजना, नमामि गंगे, पुलवामा अटैक, चंद्रयान, केदारनाथ विजिट के अलावा कई बड़ी हस्तियों के साथ उनकी फोटो को प्रदर्शित किया है।
पनकी निवासी गिरिजेश और सीमा शर्मा की बेटी हर्षिता ने अभी हाल मेें विश्वविद्यालय में लगी प्रदर्शनी में भी अपने हुनर का प्रदर्शन किया था। फाइन आर्ट्स की छात्रा हर्षिता शर्मा का पत्थरों पर मोदी के सफरनामे को प्रदर्शित करने का कारनामा हैरान करने वाला है। 

Related News

Leave a Reply