Total Visitors : 6 0 6 2 5 9 9

 डीआरएम नाराज रेलवे अस्पताल में नहीं मिलीं दवाएं ...

अव्यवस्थाएं दुरुस्त कराने में जुटे रहे अफसर

उन्नाव। डीआरएम ने शनिवार को उन्नाव जंक्शन का निरीक्षण किया। यहां रेलवे के अस्पताल में दवाइयां नहीं मिलीं। साथ ही आग बुझाने के लिए टंगी बाल्टियों में बालू की जगह घास जमी पाई गई। इस पर महिला चिकित्सा प्रभारी से नाराजगी जताई और सुधार के निर्देश दिए। वहीं स्टेशन परिसर की सफाई व्यवस्था पर ठीक मिलने पर सफाई निरीक्षक को बधाई दी। डीआरएम संजय त्रिपाठी शाम करीब 3:30 बजे निरीक्षण यान से उन्नाव जंक्शन पहुंचे। यहां साफ सफाई व्यवस्था देखने के साथ ही मॉकड्रिल कराई। सर्वर रूम, शौचालय, पानी की व्यवस्था देखने के साथ ही ट्रैकों का निरीक्षण किया। रेलवे अस्पताल में जांच के बाद महिला चिकित्साप्रभारी को सुधार के निर्देश दिए। डीआरएम ने बताया कि सर्दी का मौसम आ रहा है। इससे ट्रैकों के हालात जानने के लिए निरीक्षण किया जा रहा है। ट्रैकों की स्पीड बढ़ाकर 160 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार देनी है। उस पर भी काम कराया जाना है। उन्होंने बताया कि रेलवे प्रयास कर रहा है कि सभी रूटों की लाइनें इलेक्ट्रिक हो जाएं। जिसमें उन्नाव रायबरेली रेलमार्ग का काम भी तेजी से चल रहा है। उन्होंने इसी महीने काम को पूरा होने की उम्मीद है। बताया कि कानपुर रेलवेब्रिज देखने के लिए वह ऊंचाहार तक पड़ रही ओएचई लाइन का भी निरीक्षण करेंगे।

रेलवे स्टेशन पर लगेंगे कैमरे

अजगैन रेलवे स्टेशन पर खराब स्क्रैप पड़े होने के साथ शौचालय में पाइप लाइन चलती नहीं मिली। यहां रेलवे कर्मी मॉकड्रिल भी नहीं कर पाए। मॉकड्रिल के लिए चार सीज फायर के सिलेंडर खराब मिले। व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए स्टेशन मास्टर को निर्देश दिए। वहीं सोनिक स्टेशन पर माल की लोडिंग व अनलोडिंग की जानकारी ली। वहां सब ठीक मिला।डीआरएम ने बताया कि स्टेशनों पर सुरक्षा मजबूत करने के लिए अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे। इसके लिए सर्वर रूम बनाने के साथ रिस्पांस सेंटर बनाया जाएगा। कैमरे लगवाने से पहले यह देखा जाएगा कि जो कैमरे लगवाए जा रहे हैं वह कैसे घटना को कवर करेंगे। इसकी योजना तैयार हो चुकी है। जल्द ही काम शुरू होगा। डीआरएम के रेलवे जंक्शन आने से पहले जलापूर्ति लाइन को सही कराया गया। यही नहीं प्लेटफार्म नंबर एक पर खराब घड़ी को तत्काल सही कराने का प्रयास किया गया। लेकिन सफलता नहीं मिली। यही नहीं रेलवे ट्रैक की पूरे दिन सफाई कराई गई। ताकि साहब को कहीं हकीकत न पता चल जाए।

Related News