लॉकडाउन में वापस आए प्रवासी लौटकर जाने लगे परदेस ...
गोवा के लिए ट्रेन से रवाना हुआ दल
कानपुर में कोरोना संकट के चलते गैर राज्यों से बड़ी संख्या में घर लौटे कामगार, अब एक बार फिर काम पर लौटने लगे हैं। शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर कुछ ऐसा ही दिखा। श्रमिकों का एक दल गोवा स्थित एक कंस्ट्रक्शन कंपनी में काम करने के लिए ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचा।
इनमें शामिल 13 लोग फतेहपुर जिले के अलग-अलग गांव के रहने वाले हैं। इन लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के चलते मार्च में अलग-अलग राज्यों से फतेहपुर आ गए थे। गांव में भी सिर्फ खर्च ही हो रहा था। मनरेगा में भी जरूरत भर का काम नहीं मिला।
इसलिए हम सभी ने काम पर वापसी में ही भलाई समझी। बताया कि इनके साथ गोवा समेत अन्य राज्यों में काम करने वाले यूपी के अलग-अलग जिलों के तमाम दूसरे कामगार भी वापसी का मन बना रहे हैं। ये लोग पुष्पक एक्सप्रेस से मुंबई और फिर वहां से गोवा जाएंगे।
Leave a Reply