सुरक्षा की गारंटी हेतु राजाज्ञा जारी किया जाय ...
रखी मांगे सौंपा ज्ञापन
राज्य विधुत परिषद जूनियर जूनियर इंजीनियर उत्तर प्रदेश शाखा केस्को के साथ साथ पनकी पारेषण एवं परियोजना के अध्यक्ष/सचिव के नेतृत्व में समस्त अवर अभियंताओं के साथ केंद्रीय कार्यकारणी के आवाहन पर ऊर्जा क्षेत्र के कार्मिकों के भविष्यनिधि महाघोटाला के प्रकरण को लेकर दिनांक 13.11.19 दिन बुधवार को समय 12.00 बजे मा० मुख्यमंत्री ऊ०प्र०सरकार के नाम संबोधित ज्ञान श्री विजय विश्वास पंत ज़िलाधकारी महोदय कानपुर नगर को सौंपा गया। ज्ञापन में प्रमुख मांगे निम्नवत है।
1★ बिजली कार्मिकों के सी०पी०एफ०/जी०पी०एफ० राशि की सुरक्षा की गारंटी हेतु राजाज्ञा जारी किया जाय।
2★ सी०पी०एफ०/जी०पी०एफ० महाघोटाले के मुख्य आरोपी तत्कालीन चेयरमैन एवं सदस्यों को निलम्बित कर पुलिस हिरासत में लेकर जांच किये जाने के निर्देश जारी किये जाए।
संग़ठन के केंद्रीय नेतृव ने अवगत कराया है कि उपरोक्त मांगे सात दिवस में पूरी नही की जाती है तो दिनांक 20.11.19 से प्रदेश के सभी अवर अभियंता एवं प्रोन्नत अभियन्ता कार्य बहिष्कार पर चले जायेंगे।
ज्ञापन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से इ० देवेंद्र कुमार अग्रवाल अध्यक्ष केस्को कानपुर इ० सतीश चंद महासचिव केस्को इ० अतुल राय पनकी, इ० पवन कुमार, इ० रमेश चंद्र गौतम, इ० विकास भटनागर, इ० अरविंद त्रिपाठी,इ० अनिता यादव, इ० राजेश चतुर्वेदी अध्यक्ष पनकी इत्यादि मौजूद रहे।