सेंट्रल इम्पलाई यूनियन द्वारा निजीकरण के विरोध में प्रदर्शन, ...
नहीं रुका रेलवे का निजीकरण तो रेल का चक्का होगा जाम
कानपुर सेंट्रल : केन्द्र सरकार द्वारा रेलवे को निजी हाथो में सौपना रेलवे कर्मचारियो क़ो मंजूर नही जिसको लेकर आज नार्थ सेन्ट्रल इम्पलाई यूनियन संघ ने ड्राइवर और गार्ड लाबी के बाहर से जोरदार प्रदर्शन किया उसके उसके बाद जलूस के रूप में प्लेटफार्म पर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
शताब्दी के आगे जम कर लगाए नारे
प्लेटफार्म नम्बर 9 पर लखनऊ से दिल्ली जा रही 12003 शताब्दी एक्सप्रेस के आगे खड़े होकर नारेबाजी करने लगे जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा ।
नार्थ सेंट्रल इम्पलाई यूनियन संघ के अध्यक्ष का कहना था कि सरकार जो रेलवे का निजी करण कर रही है इसका हम विरोध करते है अगर सरकार ने हमारी बात नही मानी तो आगे हम लोग रेल का चक्का जाम कर देगे।