पटाखे की चिंगारी से कबाड़ गोदाम में लगी भीषण आग ...
खाली कराए गए आसपास के मकान
कानपुर के चकेरी कोयला नगर क्षेत्र में सोमवार रात पटाखे की चिंगारी से अवैध कबाड़ गोदाम में भीषण आग लग गई। आग से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और दमकल जवानों ने आग को बढ़ता देख आसपास के मकान खाली करा दिए। करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल जवानों ने आग पर काबू पाया। कोयला नगर स्थित राधिका पुरम में राजन गुप्ता का कबाड़ का गोदाम है। त्योहार के चलते गोदाम बंद था, सोमवार की रात पटाखे की चिंगारी से कबाड़ में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे गोदाम को घेर लिया। आसपास के पेड़ों तक आग पहुंच गई। भीषण आग से मोहल्ले में दहशत फैल गई।
जानकारी मिलते ही करीब 15 मिनट बाद दमकल की छह गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किए गए। आग बढ़ते देख पुलिस ने आसपास के मकान खाली करा दिए। गोदाम मालिक ने आग से लाखों का नुकसान होने की बात कही है।