Total Visitors : 6 0 4 2 1 7 0

प्रशंसा का पात्र कानपुर नगर निगम ...

कूड़ा अड्डा प्रतियोगिता अपने अगले चरण में....

कानपुर:- साफ सफाई संग नित नई रंगोलियों से सुसज्जित हो रहे है कानपुर के समस्त कूड़ा अड्डे। कूड़ा अड्डा नाम सुनते है कभी नाक की त्योरियां चढ़ जाती थी हम सबकी, बीते समय में क्या कभी हममें से किसी ने सोचा भी न होगा कि ऐसे भी दिन आयेंगे जब कूड़ा अड्डों के अच्छे दिन आएंगे वहाँ हर कार्य व्यवस्थित होगा, रंगोलियों से सजाया जाएगा इन गंदगी से भरपूर कूड़ा अड्डो को, कूड़ा अड्डो की भी होगी कोई प्रतियोगिता, नही न परंतु कोरोना वायरस के चलते जनता के हाल बर्रे भले हो दिन रात सब एक समान हो गए हो परंतु इन कूड़ा अड्डो के दिन बहुर गए आ गए इनके अच्छे दिन, जिसका श्रेय जाता है उस प्रतियोगिता को जो नगर निगम द्वारा प्रारंभ की गई है साथ ही कहना गलत नही होगा उन सभी कोरोना योद्धा सफाई कर्मियों को भी जिन के लिए साफ सफाई तो जीविका के स्रोत्र के साथ प्रतिदिन का कार्य है, परंतु वर्तमान परिस्थितियों में एक ऐसा दायित्व जिसका निर्वाहन वह सम्पूर्ण लगन निष्ठा के संग कर रहे है।

कोरोना महामारी के चलते प्रशासन डॉक्टर्स के संग जो अन्य वर्ग प्रशंसा का पात्र है वह है हमारा नगर निगम जिस के अंतर्गत आती है नगर को स्वच्छ रखने की ज़िम्मेदारी जिस का निर्वाहन वर्तमान जटिल समय में सम्पूर्ण नगर निगम चाहे वह उच्च पद पर आसीन पदाधिकारी हो ज़ोनल अधिकारी हो नगर निगम इस्पेक्टर सफ़ाई नायक या उनकी टीम का सबसे प्रमुख अंग सफाई कर्मी पूरी तत्परता एवं निष्ठा के साथ इस विपदा के समय में जहाँ लोग अपनी एवं अपनो के प्राणों की रक्षा हेतु घरों पर स्वेच्छा से है, सड़को गलियों नालों कूड़ा अड्डो की साफ सफ़ाई का पूरा ध्यान रख कोरोना के विरुद्ध देश व्यापी लड़ाई में प्रमुख योगदान दे रहे है। ऐसे सभी कोरोनवीरो को हमारी टीम की तरफ से शत शत नमन।

बताते चले कोरोना के विरुद्ध लड़ाई के बीच नगर आयुक्त के आदेशानुसार स्वच्छ सुंदर कूड़ा अड्डा प्रतियोगता का आयोजन किया जा रहा है, जिस में कानपुर नगर के प्रत्येक 6 ज़ोन्स में स्थापित कूड़ा अड्डो को साफ़ सुतरा रख रंग रोगन संग सुंदर रंगोली स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है जिस में विजेता ज़ोन की टीम को नगर प्रशासन की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा, इस कड़ी में आज कानपुर नगर थाना अनवरगंज स्थित कुलीबाज़ार कूड़ा अड्डा पर सफ़ाई कर्मियों द्वारा सम्पूर्ण कूड़ा अड्डे को साफ कर रंगोली बना स्वच्छ्ता के साथ कोरोना महामारी के विरुद्ध लड़ाई संग सभी से घरों पर रह सुरक्षित रहने का अनुरोध का संकल्प स्लोगन के रूप में दर्शाया गया।

कूड़ा अड्डा पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक डॉ. उदय राज सिंह नगर निगम की जोनल टीम से दो नगर निगम इस्पेक्टर, सफाई नायक के सी वर्मा, ज़ेड एस ओ अक़ील मसूद संग ज़ोन की सम्पूर्ण सफ़ाई कर्मियों की टीम मौजूद रही, संबंधित अधिकारियों एवं मौके पर मौजूद पत्रकारों द्वारा रंगोली बनाने एवं सफाई करने वाले सभी कर्मियों की प्रशंसा संग विजयी होने की शुभकामनाएं दी गई।

 

Related News

Leave a Reply