Total Visitors : 6 0 2 4 0 4 6

भंडारा भारत माता चौक घंटाघर में आयोजित किया गया ...

 रामकृष्ण वेलफेयर सोसायटी के तत्वाधान में आज एक भंडारा भारत माता चौक घंटाघर में आयोजित किया गया । इस भंडारे की यह विशेषता थी की ₹5 शुल्क में भरपेट भोजन प्राप्त किया जा सका वह प्रत्येक जरूरतमंद को दिवाली के शुभ अवसर पर 50ml सरसों के तेल की शीशी, बाती व 5 मिट्टी की दियाली सहयोग के रूप में वितरित की गई। संस्था के पदाधिकारियों के द्वारा भंडारे को नया स्वरूप प्रदान किया गया । इसके कारण समाज को अच्छा भोजन प्राप्त हो सका । कुलचे छोले एवं पुलाव ग्रहण करने के बाद आम जनमानस ने राहत की सांस ली । मुख्य रूप से संस्था प्रदेश महामंत्री सुनील साहू ,प्रदेश महामंत्री अंकित अग्रवाल कानपुर  महानगर अध्यक्ष  अभिषेक गुप्ता मीडिया प्रभारी रामकृष्ण वेलफेयर सोसायटी पवन मिश्रा( पूर्व मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कानपुर उत्तर)

Related News