मेरी जान तिरंगा मेरे शान तिरंगा :- जावेद जमील उस्मानी ...
मुस्लिम क्षेत्रों में मिठाई, चाय एवं खिचड़ी वितरण
कानपुर:- 26 जनवरी अर्थार्त गणतंत्र दिवस आज ही के दिन हमारे देश को अपना संविधान प्राप्त हुआ था। सारा देश आज इस राष्ट्रीय पर्व को हर्षोल्लास के साथ अपने अपने ढंग से मनाने में व्यस्त रहा। प्रातःकाल से ही देश भर में आमजनमानस हो एवं कोई गणमान्य, गाँव हो या नगर, या हो देश की सुदूर की कोई सरहद सभी जगह एक धागे में पिरोए हुए प्रत्येक भारतीय द्वारा अपना राष्ट्रीय पर्व मिलजुल कर आपसी सौहार्द को सुदृण करते हुए मनाया गया।
इस ही कड़ी में हमारे शहर कानपुर के हर गली मोहल्ले चौक चौराहे पर बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 72 वां गणतंत्र दिवस। मुस्लिम बहुल आबादी वाले क्षेत्रों में भी प्रत्येक वर्ष के भाती इस बार भी जनता द्वारा बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस। मुस्लिम बहुल आबादी वाले क्षेत्र इफ्तिखारबाद में क्षेत्रीय लोगो द्वारा झंडा रोहण कर राष्ट्रीय गान ससम्मान गाया गया इस के संग इस पावन दिवस पर चाय वितरण, खिचड़ी वितरण, एक दूसरे का मुंह मीठा भी कराया गया। साथ ही क्षेत्रीय युवाओं द्वारा अपने आस पास के क्षेत्र में पैदल तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिस की अगुवाई समाज सेवक जावेद जमील उस्मानी द्वारा की गई। तिरंगा यात्रा में देश भक्ति के गीतों संग, यौमे जमुरिया की मुबारकबाद, हिंदुस्तान ज़िंदाबाद, अमर शहीद ज़िंदाबाद, गंगा जमुनी तहज़ीब ज़िंदाबाद, जय जवान जय किसान के जयघोष लगातार सभी उपस्थित लोगों द्वारा लगाते रहें गए।
तिरंगा यात्रा की समाप्ति पर बड़े बुजुर्गों एवं अन्य उपस्थित वक्ताओं द्वारा युवाओं को प्रेरित करते हुए अपने अपने अनुभव एवं देशप्रेम एवं आपसी भाईचारे पर विचार व्यक्त किये।
इस अवसर पर उपस्थित लोग
जावेद जमील उस्मानी, इसरार भाई, मुन्ना खरादी,ज़फरुल, हाजी जलील अंसारी, मो नफीस,मो अरबाज कल्लू, इश्तियाक अहमद ,शानू भाई,अरबाज बेग बाबू, हाजी नफीस, शफी उल्लाह, वसीक भाई, रहमान भाई, नासीर भाई, सलीम अंसारी, सलमान अंसारी, शाहिद अंसारी, शोएब राईनी, अशफाक रज़ा एवं अन्य क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
Leave a Reply