संपत्ति में खेल के बाद भी आरोपियों के पक्ष में लगी रिपोर्ट ...
शत्रु संपत्ति का मामला
कानपुर: कानपुर में बेकनगंज के प्राचीन मंदिर पर कब्जा कर उसे शत्रु संपत्ति दर्शा कर खरीद-फरोख्त के मामले में जिला प्रशासन को सौंपी गई रिपोर्ट में खेल किया गया था। मामले की जांच कर रहे पूर्व एसीएम तीन ने नगर निगम के अभिलेखों में खेल होने के बाद भी बिना किसी आपत्ति के आरोपियों के पक्ष में ही अपनी रिपोर्ट लगा दी थी।
जबकि, एक ही संपत्ति को निश्चित समय के बाद मामूली सा बदलाव कर दो अलग-अलग पतों के रूप में दिखा दिया गया था। शत्रु संपत्ति संरक्षण संघर्ष समिति की कैसर जहां ने तत्कालीन डीएम विजय विश्वास पंत से इस संबंध में शिकायत की थी, जिसके बाद उन्होंने तत्कालीन एसीएम तीन को जांच सौंपी थी।
बताते चलें शत्रु संपत्ति के मामले में सर्वाधिक ऐसी सम्पतिया जिनकी संख्या लगभग 9281 है उत्तर प्रदेश में है। जिस में से कानपुर में स्थित शत्रु सम्पतियों पर किसी न किसी के संरक्षण के सहारे भू-माफियो के कब्ज़े हो चुके हैं। ऐसी ही एक संपति है हीरा मन पुरवा चीना पार्क स्थित बशीर स्टेट जो की एक प्रसिद्ध होटल संचालक से बिल्डर बने समूह के कब्ज़े में है।
Leave a Reply