Total Visitors : 6 0 6 2 6 0 2

सादगी और ख़ुलूस के साथ दी घरेलू ज़रूरत की तमाम चीज़े ...

जज़्बे को सलाम

कानपुर: पिछले 12 सालों की तर्ज़ पर मोमिन निकहा कमेटी की जानिब से 51 गरीब बहनों का सामूहिक निकहा कराया गया। हर साल की तरह इस साल भी 19/10/19 दिन शनिवार को अपने तेरवे सामूहिक निकाह का आयोजन बड़ी सादगी और ख़ुलूस के साथ हलीम मुस्लिम इंटर कॉलेज ग्राउंड में मुक़ामल कराया गया, जिसमें कमेटी की ज़ानिब से सभी बहनों को घरेलू ज़रूरत के इस्तिमाल का साज़ो सामान दिया गया। सभी जोड़ो का निकाह मौलाना हन्नान जमाई ने पढ़ाया। निकाह के मौक़े पर शहर काजी मौलाना आलम रज़ा नूरी, पार्षद शीबू अंसारी, हाजी गुलज़ार मुक़ामी और तमाम अलग अलग जगाहों से आए हुए लोगों ने शिरक़त कर सभी जोड़ों को नई ज़िंदगी के लिए दुआयें दी और मोमिन निकहा कमेटी की तारीफ़ के साथ हौसलाअफजाई भी की।

Related News