अगले कुछ महीनों में यह बदलाव ...
कई बैंकों ने शुरू की कवायद
जल्द ही बिना बटन दबाए एटीएम से पैसे निकल पाएंगे। बैंकों ने एटीएम का कामकाज देखने वाली कंपनियों से ऐसी मशीन बनाने को कहा है। माना जा रहा है कि अगले कुछ महीनों में यह बदलाव दिखने लगेगा।
बैंकों के सूत्र बताते हैं कि एजीएस ट्रांजेक्ट टेक्नोलॉजी नाम की कंपनी ने इसका प्रोटोटाइप तैयार किया है। इसमें खाताधारक के मोबाइल में उसके बैंक का एप होना जरूरी होगा। बिना बटन वाले एटीएम की स्क्रीन पर लगे क्यूआर कोड को खाताधारक एप से स्कैन करेगा और एप पर ही पिन कोड और धनराशि लिखेगा।
इसके बाद ऑटोमेटिक रुपये मशीन से बाहर आ जाएंगे। जानकार बताते हैं कि नए तरीके की एटीएम को सॉफ्टवेयर के जरिये सभी बैंकों के एप से जोड़ा जाएगा। इस तकनीक से एटीएम कार्ड का क्लोन भी नहीं तैयार हो सकेगा।
वी बैंकर्स के प्रदेश महामंत्री आशीष मिश्रा बताते हैं कि देश भर में भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, एचडीएफसी बैंक समेत पांच बैंकों ने नए तरीके के एटीएम लगवाने की कवायद शुरू कर दी है। शहर में इस तरह के एटीएम स्थापित होने में तीन से चार महीने लग सकते हैं।
Leave a Reply