Total Visitors : 5 7 9 7 6 3 4

कुंद राजनीतिक इच्छा शक्ति का दंश झेलता आम जनमानस ...

पच्चीस साल फिर भी हाल बेहाल

उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा ज़िला उन्नाव जिस में आते है अनगिनत छोटे बड़े गांव। इन गांवों में प्रमुख रूप से कई गांव हैं। जिनमे शामिल हसंगनज मुहान मियांगंज आसीवन कुरसत आदि सब गाँव जो मार्ग जोड़ते हैं। वो लखनऊ से दिल्ली को भी जोड़ता हैं इस मार्ग में यातायात 24 घंटे चलता रहता हैं इस मार्ग से तकरीबन 10 लाख से अधिक लोगो का प्रतिदिन आवागमन होता हैं इसी के कारण यहाँ प्रतिदिन जाम लग जता हैं। जिस के कारण काफ़ी अव्यवस्था एवं यातायात की आपाधापी का माहौल बना रहता है। आप को बता दें कि इस मार्ग को 4 लाइन पास हुए तकरीबन 25 वर्ष होचुके हैं। पर अभी तक कोई बदलाव नही दिखा सूत्रों की माने तो यहाँ पर सड़क किनारें दुकानें खोलें बनियों रहने वाले कुछ राजनीतिक रसूखदारों द्वारा खुद ही रोड को बनने नही दे रहें हैं। वास्तव में इन सब बनियों की दुकाने तोड़ने को नपाई हुई थी पर अधिकारिक साठगांठ वोट बैंक की राजनीति पैठ एवं बड़े बाबू लोग ले दे के काम अधूरा छोड़ दिया जाता है सिर्फ काग़ज़ी खानापूर्ति की जाती है। जिसके चलते लगभग पिछले तीन दशक से यातायात जाम का दंश इस मार्ग पर यात्रा करने वाले यात्रियों को झेलना पड़ता है।

Related News

Leave a Reply