किसान की हत्या व लूट के मामले में व्यापारी गिरफ्तार ...
बेटा गिरफ्तार पिता की तलाश जारी
कानपुर देहात। किसान शिव वीर सिंह से लूट और गैर इरादतन हत्या में आरोपी व्यापारी हिमांशु को अकबरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को पुलिस ने हिमांशू को कोर्ट में पेश किया। वहां से उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस हिमांशु के आरोपी पिता को भी दबोचने के लिए दबिश दे रही है।
कुईत खेड़ा निवासी किसान शिववीर सिंह सोमवार को अकबरपुर स्थित बैंक में क्रेडिट कार्ड का रुपये जमा करने आया था। उसी दिन शाम को शिववीर ने पुलिस को तहरीर देकर गांव के ही व्यापारी वेद प्रकाश उर्फ पप्पू और उसके बेटे हिमांशू पर मारपीट कर 60 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया था। इसके बाद शिववीर की थाना परिसर में हालत बिगड़ गई थी। पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया था। हैलट अस्पताल कानपुर ले जाते वक्त उसकी मौत हो गई थी।गुस्साए परिजनों और ग्रामीणों ने शव रखकर थाने में हंगामा किया था। तब पुलिस ने शिववीर की पहले दी गई तहरीर पर लूट और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है। उसकी पत्नी सुनीता ने हिमांशू और उसके पिता पर गैर इरादतन हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने गुरुवार को आरोपी हिमांशू को अकबरपुर ओवर ब्रिज के नीचे से दबोच लिया। थाना प्रभारी के मुताबिक हिमांशु जिले के बाहर भागने की फिराक में वाहन का इंतजार कर रहा था। तभी उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
Leave a Reply