Total Visitors : 6 0 4 1 7 5 0

गंदगी, कूड़े और डेंगू से हो रही मौतों के विरोध पर पैदल मार्च ...

 कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू बोले

कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने शहर में गंदगी, कूड़े और डेंगू से हो रही मौतों के विरोध पर पैदल मार्च निकाला। लल्लू ने तिलक हॉल में पत्रकारों से कहा कि सरकार ने कानपुर को स्मार्ट सिटी तो घोषित कर दिया, लेकिन सड़कों से कूड़ा तक नहीं उठवा पा रही है। कानपुर दुनिया के प्रदूषित शहरों की सूची में शुमार है।
डेंगू से रोजाना चार से पांच मौतें हो रही हैं। अस्पतालों में बेड खाली नहीं हैं। अगर सरकार नहीं चेती तो इस आंदोलन को और तेज किया जाएगा। मार्च मेस्टन रोड, मूलगंज, नई सड़क, परेड चौराहा, नवीन मार्केट, बड़ा चौराहा, चेतना चौराहा, कचहरी रोड होते हुए सिविल लाइंस स्थित कमिश्नर कार्यालय पहुंचा।

केंद्र और प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी खूब की गई। मार्च जिधर से गुजरा भीषण जाम लग गया। स्कूलों की छुट्टी का समय होने के कारण वीआईपी रोड, परेड चौराहा, बड़ा चौराहा पर लोग आधा घंटा तक जाम से जूझे। कमिश्नर डॉ. सुधीर एम. बोबडे ने ज्ञापन लिया और मांगों को जल्द पूरा कराने का आश्वासन दिया।

मार्च में संगठन के जिलाध्यक्ष पद की आस लगाए लोगों में चेहरा दिखाने की होड़ रही। शहर अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री, नगर ग्रामीण अध्यक्ष ऊषा रानी कोरी, देहात अध्यक्ष नरेश कटियार, योगेश दीक्षित, शंकर दत्त मिश्र, पूर्व सांसद श्रीप्रकाश जायसवाल, राजाराम पाल, राकेश सचान, विधायक सोहिल अंसारी, महेंद्र त्रिपाठी, शादाब आलम, राजीव द्विवेदी, उमंग शुक्ला, केके तिवारी, विकास अवस्थी, नूर आलम, अमन दीप सिंह गंभीर, कमल शुक्ला बेबी, रिजवान हामिद, नरेश त्रिपाठी, पवन गुप्ता, बबलू त्रिपाठी, सैमुअल सिंह लकी, अनूप श्रीवास्तव आदि रहे।

Related News

Leave a Reply