डेथ ऑडिट में डेंगू से चार मौत होने की पुष्टि ...
बाकी की अन्य बीमारियों के चलते जान गई
कानपुर देहात। जिले में डेंगू से हुई 26 लोगों की मौतों का स्वास्थ्य विभाग ने ऑडिट कराया। रिपोर्ट आने के बाद सीएमओ डा. हीरा सिंह का दावा है कि चार लोगों की डेंगू से मौत होने की पुष्टि हुई है। बाकी की अन्य बीमारियों के चलते जान गई है।
डेंगू के बढ़ते प्रकोप से जिले में कोहराम मचा हुआ है। लोगों की डेंगू से हो रही मौतों पर सीएमओ ने संक्रामक रोग प्रभारी व प्रभावित क्षेत्रों के चिकित्सा प्रभारियों को डेथ ऑडिट करने के निर्देश दिए थे। अब तक हुई कुल 26 मौतों का सत्यापन किया गया है। इनमे से अमरौधा के सुजौर निवासी अंशुल (2), आदित्य (2), पलक (3), सरवनखेड़ा के बिलसरायां निवासी रामनाथ कुशवाहा (65), मलासा के बेड़ामऊ डेरा निवासी रागिनी (3), रूरा के अमर सिंह का पुरवा निवासी अंकुश (4), अंजली (6), डेरापुर के खजुरी निवासी बोधीलाल (60), रसूलपुर भीतरगांव निवासी सोना (4), अमरौधा के पिपरी निवासी छोटे सिंह (50), डेरापुर के डिडौली निवासी हरिशरण शुक्ला (82), मलासा के लेवामऊ निवासी तनु मिश्रा (7), झींझक के देवरा निवासी रामकिशन (60), मलासा के बरौर की मडईया निवासी अंश (2), झींझक के बेनीगांव निवासी सृष्टि उर्फ सान्या (5), इसी ब्लाक के जिनई निवासी संजना (14), मलासा के कछगांव निवासी उमेश बेबी (5), अकबरपुर कस्बा निवासी मो. कलीम (40), झींझक के ओमनगर निवासी निर्मला देवी (60), झींझक के शाहपुर डेरापुर निवासी रामचंद्र निवासी (50), मलासा के अरहरियामऊ निवासी गौरी गुप्ता (4) व इसी ब्लाक के बरवा रसूलपुर निवासी हीरा लाल (72) की मौत डेंगू के बजाय अन्य कारणों से होना पाया गया है।
--