Total Visitors : 6 0 4 1 9 4 0

आर्थिक स्तिथि मज़बूत करने को किया प्रोत्साहित ...

कानपुर - जिलाधिकारी डॉ. ब्रह्मदेव राम तिवारी महोदय ने भौती स्थित गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने गायों की व्यवस्थाओं को देखा जहां पर बहुत ही बेहतर तरीके से उन्हें रखा गया था। गायों को चारा भूसा दिया गया था जो नाड़ियों में रखा था तथा यहां के कर्मियों द्वारा गायों को पानी लगातार दिया जा रहा था। तत्पश्चात जिलाधिकारी ने वहाँ के बनाए जाने वाले प्रोडक्ट को देखा वर्तमान में हर्बल बर्तन माजने का पाउडर तैयार किया जा रहा था जिसको देखा। उन्होंने अन्य प्रोडक्ट को देखा जिसमें मच्छर क्वायल, फिनायल , साबुन ,क्रीम आदि को देखा। उन्होंने कहा कि अस्थाई गोशाला में भी इस तरह के प्रोडक्ट् बनाए जाये ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके।  

Related News

Leave a Reply