आईआईटी कानपुर में प्लेसमेंट का दौर ...
प्लेसमेंट ड्राइव 15 दिसंबर तक
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान कानपुर (आईआईटी) में रविवार से प्लेसमेंट का दौर शुरु हो गया। देश भर में मंदी की खबरें भले ही सुर्खियां बटोर रहीं हों, लेकिन आईआईटी की प्लेसमेंट ड्राइव में इसका कोई असर दिखाई नहीं पड़ रहा है। इंटरनेशनल कम्पनियों ने दो छात्रों को अधिकतम 1.54 करोड़ रुपये साल का पैकेज एवं घरेलू कम्पनियों ने चार छात्रों को अधिकतम 62.58 लाख रुपये साल का पैकेज दिया। प्लेसमेंट सत्र के दौरान राष्ट्रीय व अन्तराष्ट्रीय क म्पनियों ने आईआईटीयंस को महंगा पैकेज देने की शुरुआत कर दी है। प्लेसमेंट ड्राइव में इंटेल, माइक्रोसाफ्ट, गोल्डमैन सैश, वीमॉक, सैमसंग, एडोब सिस्टम्स एवं एटॉन कम्पनियों ने हिस्सेदारी की। रविवार को 240 स्टूडेंट्स को जॉब मिली एव सोमवार को 100 स्टूडेंट्स को जॉब आफर किए गए। यह प्लेसमेंट ड्राइव 15 दिसंबर तक चलेगी।
Leave a Reply