अल्ट्रासाउंड में दो बच्चे दिखाने वाले अस्पताल की जांच नहीं ...
कार्रवाई की मांग
कानपुर देहात। अकबरपुर कस्बा स्थित अस्पताल में एक महिला का अल्ट्रासाउंड हुआ तो दो बच्चों की रिपोर्ट आई। महिला के प्रसव में एक ही बच्चा हुआ। इस पर उसने कार्रवाई की मांग की थी। दो माह बीत जाने के बाद भी अधिकारियों ने कार्रवाई नहीं की और लगातार अस्पताल प्रबंध को बचाने का प्रयास किया जा रहा।
कस्बा स्थित अस्पताल में फतेहपुर निवासी ने अनुराग सचान गर्भवती पत्नी सोनी के साथ अकबरपुर रिश्तेदारी में आए हुए थे। विगत 26 जुलाई की रात को पेट में दर्द हुआ तो अकबरपुर के एक अस्पताल में अल्ट्रासाउंड कराया तो वहां पेट में जुड़वा बच्चे होने की जानकारी हुई। जब सोनी का प्रसव हुआ तो एक ही बच्चा हुआ। इस पर गलत अल्ट्रासाउंड होने का आरोप लगाते हुए अनुराग ने सीएमओ से सात अगस्त को शिकायत की थी। इसके बाद सीएमओ ने डिप्टी सीएमओ डॉ. आईएच खान को जांच दे दी। दो माह बीत जाने के बाद भी आज तक जांच पूरी नहीं हो पाई है। पीड़ित का आरोप है कि अस्पताल संचालक के दबाव में अधिकारी जांच को टाल रहे हैं। उन्होंने बताया कि जल्द कार्रवाई न हुई तो सीएम के जनता दरबार में जाकर शिकायत करेंगे। सीएमओ डॉ. एके सिंह ने बताया कि जांच रिपोर्ट 15 दिन में मांगी गई थी। अभी तक नहीं मिली है। एक बार दोबारा पत्राचार कर जांच अधिकारी से रिपोर्ट मांगी जाएगी।
Leave a Reply