Total Visitors : 6 0 4 1 8 9 7

यूपी के कई शहरों में हुई बारिश ...

फसलों को नुकसान

बेमौसम बरसात ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी है। सेंट्रल यूपी के कई शहरों में तेज हवा के साथ बारिश हुई। बारिश से फसलों को काफी नुकसान हुआ है। किसानों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया है।
वहीं नर्वल थाना क्षेत्र के चकेरी पाल्हेपुर मार्ग स्थित पाली के पास बिजली गिरने से युवक राजेंद्र (30) पुत्र शिवगोपाल की मौत हो गई। वहीं वंशी पाल (55) निवासी बेंहटा सकट झुलस गया। दोनों खेतों से सुबह 7 बजे घर वापस लौट रहे थे, तभी तेज कड़क के साथ बिजली गिरी और दोनों चपेट में आ गए। बिधनू के पिपरगवा गांव में भी बिजली गिरने से एक की मौत हुई है।

कानपुर के मालरोड फूलबाग चौराहा के पास झमाझम बारिश हुई। नर्वल में बिजली गिरने से सड़क पर गढ्ढा हो गया। मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई। हमीरपुर जिले में सुबह तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। इसके बाद धूप निकल आई। जालौन जिले में भी सुबह तेज बारिश हुई। जिससे गेंहू की कटाई प्रभवित हो गई। औरैया जिले में भी बारिश हुई।

Related News

Leave a Reply