एमएसटी धारकों को भी मिलेगी राहत ...
जरूरी जानकारी
कानपुर- लखनऊ से नई दिल्ली के बीच चलने वाली स्वर्ण शताब्दी एक्सप्रेस और लखनऊ से जबलपुर वाया कानपुर सेंट्रल होकर चलने वाली चित्रकूट एक्सप्रेस समेत 21 ट्रेनों के जल्द चलने की संभावना है। साथ ही 10 से 15 जून के बीच एमएसटी धारकों के लिए लखनऊ-कानपुर मेमू, पैसेंजर ट्रेनें चलाने या फिर एक्सप्रेस ट्रेनों में अलग कोच लगाने की तैयारी है।
लखनऊ जंक्शन मंडल ने रेलवे बोर्ड से जिन 21 ट्रेनों को चलाने की अनुमति मांगी है उनमें स्वर्ण शताब्दी, चित्रकूट एक्सप्रेस, गोरखपुर-यशवंतपुर, जम्मूतवी, टाटा-छपरा एक्सप्रेस आदि प्रमुख हैं।
लखनऊ-कानपुर एमएसटी मित्र समिति के मीडिया प्रभारी निखिल तिवारी और शैलेश ने बताया कि रेलवे बोर्ड से एमएसटी धारकों के लिए ट्रेन चलाने की मांग पर 10 से 15 जून के बीच पैसेंजर ट्रेनों को चलाने का जवाब मिला है।
Leave a Reply