Total Visitors : 6 0 6 4 1 1 7

कुछ बोलूंगा तो बोलोगे की बोलता है,हद हो गई ख़ाकी के साथ भी... ...

 क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर की बेटी से चेन लूटी,कानपुर में लुटेरों की धमाचौकड़ी,

जो मर्ज़ी आये जितनी चाहें चेकिंग,अध एनकाउंटर आदि कर अपने मुंह मियां मिठ्ठू बन ले कानपुर पुलिस प्रशासन पर अपराधियो के बुलंद हौसलें और अपराधों में होती वृद्धि पुलिस के लिए शर्मिंदगी का सबब कही न कही बन ही रहा है।

ताज़ा घटना:

यूपी के कानपुर में चेन लूट की वारदात थमने का नाम ही नहीं ले रही हैं। बुधवार को लुटेरों ने क्राइम ब्रांच इंस्पेक्टर की बेटी के साथ लूट की वारदात को अंजाम दिया।यह घटना बर्रा 2 कोचिंग मंडी की है। लुटेरों ने दीप्ति सिंह की चेन लूट ली। दीप्ति के पिता भानु प्रताप सिंह मथुरा में क्राइम ब्रांच में इंस्पेक्टर हैं। दिनदहाड़े लूट की इस वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई।

Related News