Total Visitors : 6 0 4 2 0 2 3

श्याम नगर एस बी आई ब्रांच में ऑनलाइन ठगी का मामला ...

रहे सतर्क नियमित जांचे अपना बैंक खाता मत करे कोई भूल

नही थम रही ऑनलाइन धोखाधड़ी। सख्त कानून के बाद भी प्रतिदिन हो रहे लोग ठगी का शिकार। पीड़ित को नही मिलता न्याय कई कमज़ोर पक्षों के चलते ऑनलाइन ठगी हेराफेरी पर लगाम लगाने में सरकारी तंत्र फेल। शिकार हुए व्यक्ति को नही मिल पाता न्याय। सरकारी तामझाम में उलझ बढ़ जाती पीड़ित की ही मुश्किलें।

 ताज़ा मामला

श्याम नगर एस बी आई ब्रांच की खाता धारक श्वेता श्रीवास्तव के खाते से 335000 किए गए पार। बैंक में काई बार निवेदन करने पे भी नहीं अपडेट किया गया मोबाइल नंबर। जिसके खाता धारक के मोबाइल पर किसी भी प्रकार का कोई भी अपडेट नहीं जाता था। जब खाता धारक ने ऑनलाइन स्टेटमेंट चेक किया तो पता चला जून 2019 से लगातार इनके खाते से पैसे ट्रांसफर हो रहे है और एटीएम से विड्राल भी हुआ जबकि एटीएम खाता धारक के पास ही था। सोचने वाली बात ये है कि बैंक ने दो एटीएम कैसे इश्यू किया ? और आखिरी बार 16 अगस्त 2019 को जब मोबाइल नम्बर अपडेट करने की अप्लिकेशन बैंक को दे दी गई थी तो उसके बाद भी मोबाइल पे कोई मैसेज क्यों नहीं आया जबकि 16 अगस्त के बाद भी पैसा ट्रांसफर किया गया। किन्तु बैंक अपनी कोई भी गलती मानने को तैयार नहीं। सोचने वाली बात ये भी की जब बैंक बिना खाता धारक के आए उसका मोबाइल नम्बर तक नहीं अपडेट करता है तो उसने बिना जानकारी के एटीएम कैसे इश्यू कर दिया ? और जो नंबर बैंक ने अपडेट कर रखा था उस नंबर का खाता धारक से दूर दूर तक लेना देना नहीं था। सभी बिंदु केवल बैंक पे भी उंगली उठा रही है कि इस मामले में बैंक का ही कोई कर्मी शामिल है। यदि समय से बैंक ने मोबाइल नंबर अपडेट किया होता तो शायद पहले ही जानकारी मिल जाती और इतनी लंबी ठगी से बच जाती । पूरी घटना कि सूचना साइबर सेल (नोएडा) को और चकेरी थाने में अप्लिकेशन भी दे दी गई है ।
 

Related News

Leave a Reply