मुस्लिम क्षेत्रों से हो रही ज़ोरों से गरीबो की मदद ...
क्षेत्रीय थानों द्वारा भी की गई गरीब ज़रूरतमंदों की मदद
कोरोना वायरस से बचाव के उपाय के चलते सरकार द्वारा आदेशित लॉक डाउन में जहाँ सरकारी अमला शासन प्रशासन जनता की दुश्वारियों के साथ संक्रमण की रोकथाम के लिए दिन ओ रात सतर्कता के सभी मापदंडों के पालन के प्रति सजगतापूर्वक कार्य कर जनता को हो रही दुश्वारियों को दूर करने का प्रयास निरंतर करने का हर संभव प्रयास करने में लगा है वही आम जनता के बीच से भी लोग हर वर्ग से बिना किसी धर्म जाति के भेद भाव के मानवता का पूर्ण संदेश देते हुए गरीब ज़रूरतमंदों तक भोजन खाद्य सामग्री एवं अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री पहुँचाने का सेवार्थ कार्य करने मे जुड़े है बताते चले जनता द्वारा बिना किसी सरकारी सहायता के अपने स्तर पर सूचना अनुसार निवेदन पर एक दूसरे से जानकारी प्राप्त होने पर रास्ता चलते न सिर्फ इंसानो को बल्कि आवारा पशुओं पंछियो को भी जो कुछ सम्भव हो पा रहा है दिया और खिलाया जा रहा है।
थाना अनवरगंज अंतर्गत ग़रीब नवाज़ काम्पाउंड में आरिफ़ भाई ,आमिर भाई (जूते वाले) द्वारा बीते 2 दिनों से लगातार की जा रही है ज़रूरत मंदो की मदद, बीते दो दिनों में लगभग 75 ग़रीब लोगों में राशन वितरण किया था। कल लगभग 300 लोगो को जिसमें 5 किलो आटा ,2 किलो चावल, 1 किलो दाल, 1 किलो तेल, 2 किलो आलू , 1 किलो प्याज़ प्रदान किया गया , जो कि आगे भी चालू रहेगा।
Leave a Reply