Total Visitors : 6 0 4 1 9 9 6

रिहायशी इलाके में गोदाम, एक लाख रुपये कीमत का माल जलकर राख ...

शॉर्ट सर्किट सेमेडिकल सर्जिकल गोदाम में लगी आग

कानपुर के चकेरी श्यामनगर में रविवार शाम शॉर्ट सर्किट से मकान की दूसरी मंजिल पर बने मेडिकल सर्जिकल गोदाम में आग लग गई। इसकी लपटें उठती देख अफरा-तफरी के बाद दशहत फैल गई। इसके अगल बगल भी कपड़े से जुड़े कई काम होते हैं। यहां पहले पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन वो बढ़ती चली गई। बाद में पहुंची तीन दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। घटना में करीब एक लाख रुपये के नुकसान का अनुमान बताया जा रहा है।श्याम नगर के रामलीला मैदान के पास रहने वाले कमलजीत सिंह मेडिकल सर्जिकल सामान की सप्लाई कानपुर और देहात के अस्पतालों में करते हैं। उन्होंने अपने मकान की दूसरी मंजिल में गोदाम बना रखा है। शाम करीब साढ़े छह बजे गोदाम में शॉर्ट सर्किट से निकली चिंगारी से आग लग गयी। इससे आग की लपटें तेज धुंए के साथ खिड़कियों से बाहर निकलने लगी।

जब आस पड़ोस के लोगों ने आग की लपटें दिखीं तो कमलजीत को जानकारी दी। जिस पर वे खुद ही पड़ोसियों के साथ अग्निशमन यंत्र की मदद से आग बुझाने लगे। लेकिन आग बढ़ती गयी। बाद में दमकल की तीन गाड़ियों ने करीब आधे घंटे की कोशिश के बाद आग पर काबू पाया।कमलजीत के अनुसार करीब एक लाख रुपये कीमत का माल जलकर राख हो गया है। एफएसओ मीरपुर एपी सिंह के अनुसार कमलजीत ने रिहायशी इलाके में गोदाम बना रखा था। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

Related News

Leave a Reply