कानपुर थाना कलेक्टरगंज क्षेत्र में बदमाशों का अध एनकाउंटर ...
कानपुर नगर कलेक्टर गंज थाना क्षेत्र में बदमाशों का अध एनकाउंटर
प्र0नि0 कलक्टरगंज द्वारा मय फोर्स 52 दुकान तिराहा, कोपरगंज रोड पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग की जा रही थी समय लगभग 04ः10 बजे झकरकटी पुल की तरफ से 52 दुकान की ओर पल्सर मोटर साइकिल पर दो व्यक्ति आते दिखायी दिये जिन्हेे रोकने का प्रयास किया गया जो बिना रूके पुलिस पार्टी पर जान से मारने की नियत से फायर करने लगे। पुलिस पार्टी द्वारा आत्मसुरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गयी, जिसमें दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी और घायल होकर गिर गये। घायल बदमाशों को पुलिस हिरासत में लेकर नाम पता पूंछा गया, तो 01.नदीम पुत्र मो0 रहीश नि0 सुजातगंज नई बस्ती थाना रेलबाजार, कानपुर नगर 02. नावेद आलम पुत्र करार आलम नि0 सुजातगंज नई बस्ती थाना रेलबाजार, कानपुर नगर बताया, जो थाना जूही से टाॅप-10 व 25-25 हजार के पुरस्कार घोषित अपराधी है। बदमाशों के कब्जे से 02 अदद तमंचा 315 बोर, 04 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद खोखा कारतूस 315 बोर, 03 अदद मोबाइल फोन लूट के, 10372/रु0(लूटी गयी चैन बिक्री के बचे पैसे), 01 अदद मोटर साइकिल पल्सर(नम्बर प्लेट अपठनीय) बरामद हुई। घायल बदमाशों के विरूद्ध जनपद के विभिन्न थानों में लूट के लगभग आधा दर्जन मुकद्में पंजीकृत है और अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। घायल बदमाशों को पुलिस अभिरक्षा में के0पी0एम0 अस्पताल में उपचार हेतु भेजा गया। पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। मौके पर शान्ति एवं कानून व्यवस्था की स्थिति सामान्य है।
गिरफ्तार अभियुक्त नदीम का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 03/18 धारा 392/411 भादवि थाना जूही कानपुर नगर।
2. मु0अ0सं0 15/18 धारा 392/411 भादवि थाना जूही कानपुर नगर।
3. मु0अ0सं0 65/19 धारा 392/411 भादवि थाना छावनी कानपुर नगर।
4. मु0अ0सं0 212/19 धारा 392/411 भादवि थाना किदवईनगर कानपुर नगर।
5. मु0अ0सं0 692/19 धारा 392/411 भादवि थाना चकेरी कानपुर नगर।
गिरफ्तार अभियुक्त नावेद आलम का आपराधिक इतिहासः-
1. मु0अ0सं0 03/18 धारा 392/411 भादवि थाना जूही कानपुर नगर।
2. मु0अ0सं0 15/18 धारा 392/411 भादवि थाना जूही कानपुर नगर।
3. मु0अ0सं0 65/19 धारा 392/411 भादवि थाना छावनी कानपुर नगर।
4. मु0अ0सं0 212/19 धारा 392/411 भादवि थाना किदवईनगर कानपुर नगर।
5. मु0अ0सं0 692/19 धारा 392/411 भादवि थाना चकेरी कानपुर नगर।
Leave a Reply