सभी व्यक्ति अपनी क्षमता से मदद करने के लिए आगे बढ़ रहे है ...
सच्ची मानव सेवा
कानपुर - मानव सेवा ही सच्ची ईश्वर सेवा है, आज हमारा देश जिस कोरोना महामारी से जूझ रहा है, इससे लड़ने के लिए एक एक भारतीय एकजुट होकर जिस तरह समर्पित होकर देश सेवा कर रहा है वो बहुत ही काबिले तारीफ है । जिस तरह सक्षम व्यक्ति तथा अन्य सभी व्यक्ति अपनी क्षमता से लोगो की मदद करने के लिए आगे बढ़ रहे है यह सच्ची मानव सेवा है। इसी तरह कही लोग भोजन का वितरण कर रहे है तो कही लोगो के उपयोग हेतु आवश्यक वस्तुओं का निर्माण कराकर लोग दान भी दे रहे है कही तो लोग आवश्यक वस्तुवें स्वयं से खरीद कर प्रशासन को दे रहे है, इसी क्रम में आज रोटरी क्लब ने 80 पी पी ई (पर्सनल प्रोटेक्शन एक्यूमेंट) किट जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय को दिया और उन्होंने कहा कि और भी किट उनके द्वारा तैयार कराई जा रही है जल्द ही दूसरी खेप जिलाधिकारी महोदय को उपलब्ध करायेंगे। जिस क्रम में सेल्स आर्म फैक्टरी ,कानपुर के जनरल मैनेजर श्री ए 0के0 मौर्य , एडिशन जरनल मैनेजर श्री अजय कुमार सिंह ने जिलाधिकारी महोदय को 80 लीटर सैमेटाइज देने के लिए कहा और एक 5 लीटर की सेनेटाइजर की किट दिया, उक्त सेनेटाइजर का निर्माण उनकी फैक्ट्री में ही कराया जा रहा है। जिलाधिकारी महोदय को डेन केबल नेटवर्क के मालिक श्री दिप चन्द्र दीक्षित ने ₹500000 सहायता राशि जिसे आर0टी0जी0एस के माध्यम से सद्भावना समिति कलेक्ट्रेट के खाते में जमा कराया। इसी क्रम में 25 हजार रुपये की चेक श्री विनोद फिलिंग, 31 हजार रुपये की चेक शसरिता अग्रवाल , 21 हजार रुपये की चेक सरिता अग्रवाल, 27500 रुपये की चेक आई0डब्लू0आफ0 ब्रह्मावर्त, 11 हजार रुपये की चेक भारत उत्थान न्याय, 11 हजार रुपये की चेक सुरभि द्विवेदी। तथा ₹10000 श्री राजेश ने जिलाधिकारी महोदय को दिया।
Leave a Reply